मतदान का दिन हो उत्सव का माहौल : डीसी

लातेहार। लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राजीव कुमार ने मंगलवार को सीआरपी, बीआरपी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों के साथ बैठक की। राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व 29 अप्रैल को जिले में है। महापर्व के दिन बूथों पर उत्सव-सा माहौल बने इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के 679 बूथों को सजाने एवं बूथों पर हर सुविधा बहाल करने की बात कही। बैठक में उन्होंने बीआरपी एवं सीआरपी से सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बूथों को सुविधा संपन्न बनाने एवं जो भी कमी है, उसे दो दिनों के अंदर पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बूथों पर महिला, पुरूष एवं सीनियर सीटिजन एवं दिव्यांगों के लिए मतदान केन्द्र में अलग-अलग लाइन बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर बनाए गए कलस्टर में 27 अप्रैल को ही मतदान कर्मी पहुंच जाएंगे, जिसकी व्यवस्था दुरूस्त हो इसे सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रत्येक बूथ पर सुविधा बहाल करने को लेकर कई मुद्दों पर विचार-विमर्श कर राजीव कुमार ने संबंधित पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक नीरजा कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी कयूम अंसारी, एडीपीओ शिव कुमार मल्लिक, संतोष कुमार, सीआरपी, बीआरपी एवं एसएमसी के अध्यक्ष मौजूद थे।
दिव्यांग मतदाता करेंगे पहला मतदान
राजीव कुमार ने कहा कि जिले में 29 अप्रैल को होनेवाले मतदान में पहला मतदान दिव्यांग करेंगे लेकिन यह तभी संभव है जब आप सभी इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपने गांव व मोहल्ले में रहने वाले दिव्यांगों को मतदान करवाने में सहयोग करें। कुमार ने बताया कि जिले में कुल 1533 दिव्यांगों को चिन्हित किया गया है। जिनके लिए जिले में 430 ऑटो को मतदान करवाने के लिए रखा गया है।

This post has already been read 9411 times!

Sharing this

Related posts