लातेहार। लातेहार पुलिस ने ओझा गुनी मामले में हत्या के नौ अपराधियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन आरोपियों ने सदर थाना क्षेत्र के डांटम गांव निवासी टोक नारायण सिंह (60) की हत्या ओझा गुनी के संदेह में कर दी थी और सबूत छुपाने का प्रयास करते हुए शव को जंगल में ले जाकर जला दिया था।
मामले का उद्भेदन करते हुए लातेहार पुलिस ने इस घटना में संलिप्त सभी नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में लातेहार डॉटम निवासी मुकेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, रामकुमार सिंह ,हेम नारायण सिंह, अनिल भुइयां, रांची मांडर निवासी नितेश कुमार यादव, सुनील उरांव ,शशि गोप तथा बालूमाथ रजवार निवासी दिलीप कुमार सिंह शामिल है।
और पढ़ें : मुख्यमंत्री 24 को करेंगे स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व टोक नारायण सिंह घर से लापता हो गए थे। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने लातेहार थाना में उनके गुमशुदगी का एक मामला दर्ज कराया था। मामले की छानबीन के क्रम में पता चला कि गांव के मुकेश सिंह और वीरेंद्र सिंह अक्सर टोक नारायण सिंह से ओझा गुनी का आरोप लगाकर झगड़ा करते थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।
पूछताछ के क्रम में दोनों ने स्वीकार किया कि उन लोगों ने ही कुछ अन्य लोगों के सहयोग से टोक नारायण सिंह की हत्या की है। अपराधियों ने पुलिस को बताया कि गत 26 फरवरी को जब टोक नारायण बगल के गांव से अपने घर लौट रहे थे तो पूर्व नियोजित योजना के तहत उसे पकड़ कर नदी किनारे ले गए और चाकू तथा पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी।
इसे भी देखें : अवैध महुआ शराब बंदी के आवेदन देने पर बड़कागांव थाना प्रभारी को आया गुस्सा
उसके बाद शव को वही बालू में दफन कर दिया। घटना के दो दिन बाद शव को बालू से निकालकर एक वाहन से दूर जंगल में ले जाकर जला दिया। अपराधियों ने पुलिस को बताया कि टोक नारायण सिंह ओझा गुनी का काम करता था तथा हमेशा तंत्र मंत्र से उन्हें परेशान करता था। इसीलिए कुछ अन्य लोगों के सहयोग से उसकी हत्या करने की योजना बनाए थे।
इधर, पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों के निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने ग्रामीणों से अपील किया है कि तंत्र मंत्र और ओझा गुनी जैसे अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़े। यह पूरी तरह अंधविश्वास है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 34209 times!