राजधानी रांची में एक नया अत्याधुनिक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल अपनी सेवा देने हेतु तैयार है। बरियातू रोड में कृष्णा नगर कॉलोनी, जयप्रकाश नगर के विपरीत, बरियातू रोड, रांची सिनर्जी ग्लोबल मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सुदेश महतो, भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री, झारखण्ड, माननीय सुप्रियो भट्टाचार्य, जेनेरल सेक्रेटरी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा तथा सम्मानित अतिथि के तौर पर माननीय चन्द्र प्रकाश चौधरी, भूतपूर्व पेयजल स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास मंत्री, झारखण्ड, माननीय समरीलाल, विधायक, कांके, डॉ० लम्बोदर महतो, विधायक, गोमिया, राजेश कच्छप, विधायक, खिजरी एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इसे भी देखे : मॉकड्रिल कर बताये जायेंगे आपदा से बचने के उपाय : डॉ एमपी सिंह
अत्याधुनिक तकनीक एवं सुविधायुक्त सिनर्जी ग्लोबल अस्पताल युवा और कुशल सर्जन डॉ० रजनीश कुमार एवं डॉ० राहुल सिन्हा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस अस्पताल में लोगों को अत्याधुनिक तकनीक की मशीनों, प्रशिक्षित पारा मेडिकल स्टाफ और अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों को बेहतरीन इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी और वह भी काफी कम कीमत पर। इस अस्पताल में चौबीसों घंटे और सातों दिन इमर्जेन्सी तथा ट्रामा केयर के आलावा ऑर्थोपडिक, आई, मेडिसिन, गायनाकालॉजी, नियोनेटोलॉजी, पेडियाट्रिक, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, जेनरल सर्जरी, यूरोलॉजी और किडनी, साइकियाट्री, न्यूरोलॉजी, न्यूरो मेडिसिन, मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, प्लास्टिक एण्ड रिकंस्ट्रक्टिय सर्जरी, फिजियोथेरेपी आदि की सुविधा एक ही क्षत के नीचे उपलब्ध होगी। इस क्रम में बताते चले कि हमारे यहां फिजियोथेरेपी के उन्नत एवं अत्याधुनिक मशीनों के साथ-साथ एक बेहद अनुभवी टीम अपनी सेवा देने के लिए सदा तत्पर रहेगी। अस्पताल में पेडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट(PICU), नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट (NICU) और इंटेसिव केयर यूनियाCU) की सर्वोत्तम सुविधा मिलेगी।
इसे भी देखे : महंगाई से लोग परेशान, सब्जी के दाम छू रहे हैं आसमान…
हमारे अस्पताल में आई केयर के ऊपर भी विशेष ध्यान दिया गया है। आँखों के विशेषज्ञ डॉक्टर एवं उन्नत तकनीक वाले मशीने भी यहां उपलब्ध है। हमारे पास दो अत्याधुनिक मोडुलर ओटी के अतिरिक्त एक लेबर ओटी और एक विशेष आई ओटी की भी सुविधा उपलब्ध है।
इसे भी देखे : निरंजन भारती को मिला झारखंड कला रत्न पुरस्कार
इस क्रम में डॉ० रजनीश कुमार, डॉ० राहुल सिन्हा, डॉ० हेमलता भारती तथा डॉ० आकांक्षा सिन्हा ने बताया कि इस अस्पताल को जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के साथ जोड़ा जायेगा ताकि आयुष्मान कार्ड धारकों को भी पूरी सुविधा मिले। अस्पताल में एक फण्ड भी बनाया जायेग साथ ही गरीब मरीजों की सुविधा के लिए वैसे गरीब मरीज जो पैसा देने में अक्षम हों उनका भी इलाज इस फण्ड के माध्यम से निःशुल्क या बेहद काम पैसे में करने का प्रयास किया जायेगा।
This post has already been read 25575 times!