रांची। राजधानी रांची में बढ़ती महंगाई का असर लोगों के आम जीवन पर पड़ रहा है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। साथ ही खाद्य पदार्थों के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे लोग परेशान हैं। रांची के थोक मंडी पंडरा में महंगाई का असर देखने को मिल रहा है। पंडरा बाजार से ही खाद्य पदार्थ और सब्जियां बाकी मंडियों में ले जाए जाते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण रोजाना राशन सहित और सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहा है।
और पढ़ें : एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘फोन भूत’ 15 जुलाई, 2022 में होगी रिलीज़!
होलसेल और खुदरा मूल्य इसप्रकार है
सफेद पुराना आलू 14-20 रुपये, प्याज 28-35 रुपये, टमाटर 40-60 रुपये, खीरा 30-40 रुपये, फ्रेंचबीन 60-80 रुपये, कद्दू 20-30 रुपये, फूल गोभी 30-60 रुपये, बंदा गोभी 25-30 रुपये, गाजर 30-40 रुपये, लहसुन 109-140 रुपये, हरी मिर्च 40-60 रुपये, शिमला मिर्च 30-40 रुपये, बैगन 30-40 रुपये, करेला 30-40 रुपये,मूली 7-10 रुपये, परवल 40-50 रुपये, धनिया पत्ता 30-40 रुपये बिक रहा है।
क्या कहते हैं लोग
लालपुर बाजार में सब्जी खरीद रही महिला कुसुम देवी ने शनिवार को कहा कि लगातार सब्जी और खाद्य पदार्थों का के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई की वजह से घर चलाना मुश्किल हो गया है। प्राइवेट नौकरी में पैसे नहीं पढ़ रहे हैं और लगातार महंगाई बढ़ रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है।
कोकर बाजार में सब्जी खरीद रही महिला प्रियंका ने बताया कि सब्जी के दाम काफी बढ़ गया है। सरसों तेल गैस सहित अन्य खाद्य पदार्थों के भी दाम बढ़े हैं। इससे घर का बजट बिगड़ गया है, काफी परेशानी हो रही है।
हरमू बाजार में सब्जी खरीद रही महिला रेनू सिंह ने बताया कि पहले की अपेक्षा सब्जी के दाम और खाद्य पदार्थों के दाम काफी बढ़ गए हैं। जहां पहले 100 रुपये में सब्जी होती थी वही अभी 200 लग रहा है। इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए।
नागा बाबा खटाल के सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहे अर्जुन प्रसाद ने कहा कि सब्जी के दाम काफी बढ़ गए हैं इससे तो सस्ता कोरोना काल मे सब्जी मिल रहा था। गैस ,खाद्य पदार्थ के भी दाम काफी बढ़ गए हैं घर चलाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
खाद्य पदार्थों के दाम
उसना चावल 30-34 रुपये, अरवा चावल 44-50 रुपये, गेहूं 17-18 रुपये, आटा 28- 30 रुपये, अरहर दाल 92-100 रुपये, उड़द दाल 94-100 रुपये, मूंग दाल 89- 100 रुपये, सरसों तेल 182-190 रुपये प्रति लीटर, रिफाइंड 142-150 रुपये प्रति लीटर, गुड़ 39-45 रुपये और चीनी 41-44 रुपये ।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 19045 times!