BJP नेता रविशंकर प्रसाद का बयान, कुछ लोग रमजान को लेकर सवाल खड़ा कर रहे , जो रमजान रखते है उनको आपत्ति है

दिल्ली- BJP नेता रविशंकर प्रसाद का बयान, कुछ लोग रमजान को लेकर सवाल खड़ा कर रहे , जो रमजान रखते है उनको आपत्ति है, कुछ दिन बाद होली आएगी उसके बाद नवरात्रि भी आएगी , कैराना चुनाव रमजान के टाइम हुआ था, जिस दिन त्योहार होता है उस दिन वोटिंग नही होती , सीवीसी पर हमला किसने किया, Evm पर सवाल किसने खड़ा किया- प्रसाद

दिल्ली- बीजेपी दफ्तर में अरुण जेटली से की मुलाकात, यूपी के खाद्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने की मुलाकात, लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की मुलाकात, मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी ने मुलाकात, जेटली से गाजियाबाद से चुनाव लड़ने की अपील की।

दिल्ली- कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक , कांग्रेस यूपी अध्यक्ष राजबब्बर बैठक में पहुंचे , दस जनपथ सोनिया गांधी के आवास पर बैठक , बैठक में शामिल होने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन बैठक में , मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटोनी, गिरजा व्यास, जनार्दन द्विवेदी, मोहसिना किदवई, वेणुगोपाल, वीरप्पा मोइली भी बैठक में मौजूद , महाराष्ट्र, यूपी, छत्तीसगढ़ को लेकर हो रही चर्चा, विधायक दल के नेता अजय लल्लू भी बैठक में , कांग्रेस यूपी की दूसरी सूची हो सकती है जारी, सूची में करीब 10 प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं।

दिल्ली- त्राल मुठभेड़ को लेकर सेना का बयान- पुलवामा हमले के मुख्य आरोपी मुदस्सिर को मार गिराया, 21 दिन में 18 आतंकियों को मार गिराया, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर, सेना और सीआऱपीएफ की साझा प्रेस कांफ्रेंस, जैश के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी रहेगा, जैश को खत्म करने तक ऑपरेशन जारी रहेगा, आतंकियों के मददगारों को भी पकड़ेंगे – सेना।

दिल्ली- चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में लगाया कैम्प , सुप्रीम कोर्ट में 4 दिन तक लगेगा कैम्प , कैम्प में EVM, VVPAT का किया गया प्रदर्शन, कैम्प में नए वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे है , वोटर आईडी कार्ड करेक्शन भी किया जा रहा है, चुनाव आयोग जागरूकता को लेकर लगा रहा कैम्प।लखनऊ- सीएम ने पार्टी फंड में दिया एक माह का वेतन , महेंद्र पांडे को एक माह के वेचन का चेक दिया , सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया 1 माह का वेतन, सभी विधायकों-मंत्रियों को देना था एक माह का वेतन, बीजेपी पार्टी फंड में एक माह का वेतन देना था।लखनऊ- DIOS आफिस के बाबू हुए बेअंदाज , DIOS आफिस के अंदर बाबू ने की मारपीट, डीआईओएस से मिलने आए व्यक्ति से मारपीट, डीआईओएस के सामने बाबू ने मारा छप्पड़, मारपीट के दौरान बाबू ने दिखाई दबंगई, मारपीट के बाद डीआईओएस ने कराया समझौता।आगरा- आगरा कॉलेज मैदान में दिन दहाड़े फायरिंग, क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर फायरिंग, फायरिंग में बाल-बाल बचे खिलाड़ी, खिलाड़ियों की गाड़ी पर किया गया पथराव, पथराव में क्षतिग्रस्त हुई खिलाड़ियों की गाड़ी, कल होना है आगरा कॉलेज ग्राउंड पर मैच, फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस, एएसपी सहित हरीपर्वत की फोर्स मौके पर, हरीपर्वत के आगरा कॉलेज मैदान का मामला।

 कासगंज- खाद्य विभाग ने की छापेमारी, रंगीन कचरी फैक्ट्री पर की छापेमारी, रंगीन कचरी का विक्रय किया प्रतिबंधित, होली के लिए तैयार की जा रही थी कचरी, सोरों रोड़ के जखारुद्रुपुर गांव में की छापेमारी।संभल- बीजेपी नेता उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां, सैकड़ों गाड़ियों के साथ निकाला जुलूस, जिला प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई, भाजपा के दर्जा प्राप्त मंत्री है गुलफाम सिंह यादव, गुन्नौर तहसील क्षेत्र का मामला।शाहजहांपुर- निजी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठा दिव्यांग, गलत इलाज से बिगड़ी थी दिव्यांग की बीवी की हालत, दिव्यांग ने डॉक्टर पर लगाया धमकाने का आरोप, सदर थाना के बाजर चिनौर का मामला।बलरामपुर- श्रावस्ती से बीएसपी प्रत्याशी का ऐलान , राम शिरोमणि वर्मा घोषित हुए उम्मीदवार , जोनल इंचार्ज ने किया घोषित, सपा बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ ऐलान, बसपा के खाते में है श्रावस्ती लोकसभा की सीट।बलरामपुर- बीजेपी के पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ, पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह घीरू कांग्रेस में शामिल, सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल , बीजेपी छोड़कर कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने दिलाई सदस्यता।चन्दौली- सपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज काका का बयान- ‘बीजेपी के लोग गलत फहमी और हताशा में’ , ‘गणित का अध्ययन करे बीजेपी के लोग’, ‘सरकार अब समाजवादियों-बहुजन वर्ग की बनेगी’।हरदोई- भारत समाचर से बोले डीएम पुलकित खरे, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध, आचार संहिता के उलंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई।आगरा- एसएससी की परिक्षा देने आया मुन्ना भाई गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई, बायोमेट्रिक में थम्ब इम्प्रेशन करते समय पकड़ा गया, एत्माद्दौला के सौदान सिंह डिग्री कॉलेज का मामला।

This post has already been read 9529 times!

Sharing this

Related posts