मेदिनीनगर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर जिले के मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता के लिए डिजिटल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। इसी के तहत श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (जिला नियोजनालय) कार्यालय में 18 वर्ष से अधिक उम्र के निबंधित अभ्यर्थियों को बल्क एसएमएस भेजकर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें मतदान करने में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपील की गयी। जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि पलामू जिले में निबंधित 9024 अभ्यर्थियों को 29 अप्रैल 2019 को पलामू संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु जागरूक किया गया है। चुनाव से एक सप्ताह पूर्व एक बार फिर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। नियोजनालय कार्यालय में निबंधन हेतु आने वाले अभ्यर्थियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने पलामू जिले के सभी बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ जिलेवासियों से मतदान कर चुनाव को देश का महात्योहार के रूप में मनाने की अपील की है।
This post has already been read 6485 times!