दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यशाला आयोजन 15 से 21 तक

मेदिनीनगर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किए जाने को लेकर एक कदम उठाया गया है। स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इसमें ईवीएम, वीवीपैट संबंधित प्रशिक्षण तथा मोबलाइजेशन इवेंट आयोजित किए जायेंगे। इसे लेकर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी की ओर से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2019 तक दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर ईवीएम-वीवीपैट संबंधी प्रशिक्षण, मोबलाइजेशन इवेंट एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु उपलब्ध कराये जा रहे व्यवस्था से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाये, ताकि सभी दिव्यांग मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सकें। मोबलाइजेशन इवेंट के तहत ट्राइसाकिल रेस एवं अन्य खेलकूद की प्रतियोगिताएं कराया जाना है। कार्यक्रम का सफल आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारियों को सहयोग करने का भी निर्देश दिया गया है।

This post has already been read 6649 times!

Sharing this

Related posts