सीआरपीएफ व आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना है: अरुण देव

मेदिनीनगर। 134 बटालियन के कमाण्डेन्ट अरूण देव शर्मा ने सिविक एक्शन के अंतर्गत कोर्स के आयोजन व उनके सफलतापूर्वक उपलब्धि के लिए सभी प्रशिक्षार्थी को मोटर ड्रायविंग, मोबाइल रिपेयरिंग, मोटर बाइन्डिंग एवं कारपेन्टर कोर्स का प्रमाण-पत्र दे कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि कोर्स पूर्ण कराने की जबावदारी मेसर्स तनया विकाश संस्थान एवं मेसर्स कम्प्यूटर इम्पायर मेदिनीनगर को दी गई थी । जिसे उनके द्वारा सफलतापूर्वक समपन्न करवाया गया। सीआरपीएफ द्वारा इस प्रकार का आयोजन करने का मुख्य उद्देय सीआरपीएफ और आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गरीब परिवार की बेरोजगार युवाओं के जीवन के शुरुआत की राह दिखाने की कोशिश कर रही है। इसका मकसद न सिर्फ एक सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करना है बल्कि इनके भटकाव को रोकना भी है। इसलिए मोटर ड्रायविंग, मोबाइल रिपेयरिंग, मोटर बाइन्डिंग एवं कारपेन्टर कोर्स की निःशल्क प्रशिक्षण ग्रामीण क्षे़त्रों के जरुरतमंद गरीब परिवार के बेरोजगार युवाआंेे को दिया गया ताकि उारोक्त कोर्स की जानकारी प्राप्त कर रोजगार पा सके और अपना जीवन यापन सही तरीके से कर सके। बताते चलें कि 134 बटालियन, सीआरपीएफ के तत्वावधान में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सुधांषु शेखर के सौजन्य व मेसर्स तनया विकाश संस्थान एवं मेसर्स कम्प्यूटर इम्पायर मेदिनीनगर के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद गरीब परिवार के 10-10 गरीब बेरोजगार युवाओं को निःशल्क व्यवसाय का प्रशिक्षण दिया गया। निम्न कोर्स में मोटर ड्रायविंग कोर्स का ट्रेनिंग 26 फरवरी से 18 मार्च, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स 26 फरवरी से 28 मार्च तक, मोटर बाइन्डिंग कोर्स 11 मार्च से 09 अप्रैल तक, कारपेन्टर कोर्स 11 मार्च से 09 अप्रैल तक शामिल हैं। मोैके पर 134 बटालियन सीआरपीएफ के कमाण्डेट श्री अरूण देव शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी श्री अरविन्द त्रिपाठी एव श्री टी0 एम0 पैंते, उप कमाण्डेन्ट राजमोहन सिंह व सीआरपीएफ के कार्मिक एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे ।

This post has already been read 6568 times!

Sharing this

Related posts