लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत बढ़ाने, वाम एकता को मजबूत करने का फैसला लिया है : भाकपा

मेदिनीनगर। भारतीय कमयुनिसट पाटी की पलामू एवं गढ़वा के जिला कार्यकारणी की संयुक्त बैठक रेड़मा स्थित पाटी कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता शमशुदीन अंसारी ने की जबकि संचालन जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने किया। बैठक में राज्य कार्यकारणी सदस्य सुर्यपत सिंह और गणेश सिंह ने राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी के फैसले से अवगत कराते हुए कहा कि पाटी 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत बढ़ाने, वाम एकता को मजबूत करने एवं भाजपा को हराने फैसला लिया है। पाटी ने हजारीबाग, चतरा और दुमका से उम्मीदवार दिया है। हम सभी पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए लग जाना चाहिए। ताकि साथ ही वाम एकता को कायम रखा जा सके। बैठक में पलामू जिला सचिव रूचिर तिवारी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र को बचाना जरूरी है। लोकतंत्र को मजबूत करने एवं सही जनतंत्र कायम करने के लिए लाल झंडा को मजबूत करने की आवशयकता है। बैठक में पार्टी बिरोधी गतिविधि अपनाने, अपना नवीकरण नही कराने और दूसरे को भी नवीकरण कराने से मना करने के कारण डालटनगंज के पार्टी सदस्य राजीव कुमार एवं हरिहरगंज अंचल के पचमो ग्राम के बिजय सिंह, जमालुदीन एवं निरंजन को पार्टी की सदस्यता से निष्काशित किया गया। बैठक को गढ़वा जिला सचिव रामेशवर प्रसाद अकेला , पुर्व जिला सचिव राजकुमार राम , राजकुमार मेहता , श्रिराम शर्मा , पलामू जिला के कृष्णा मुरारी दुबे , मनाजरूल हक , बदरीनाथ सिंह , रामनंदन विशवकरमा , ललन सिनहा , भोला सिंह , चंद्रशेखर तिवारी , प्रभू साहु , फेकन उरांव , अलाउदीन , म्रितुनजय तिवारी , लखन राम , हरि राम , मोहीमुदीन अंसारी ,पुरनचंद साहु , बुधन शरमा , शुषमा मुरमा समेत कई लोग शामिल थे।

This post has already been read 6905 times!

Sharing this

Related posts