मॉब लिंचिंग : छह आरोपित भेजे गये जेल

बगोदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मॉ लिंचिग में सुनील पासी (35) की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने छह नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार जगदीश महतो , दशरथ महतो , हीरालाल महतो ,नारायण महतो , गजाधर महतो और घनश्याम महतो सभी बगोदर थाना इलाके के ऱहने वाले हैं।

इसे भी देखे : आग के बीच कोयला खनन देख हैरान हो गए राज्यपाल रमेश बैस

मालूम हो कि शुक्रवार को बगोदर प्रखंड के खेतको गांव में तीन युवक चोरी करने के उदेश्य से किसान दशरथ महतो के घर में घुसे थे। इस दौरान दो युवक फरार हो गये। लेकिन युवक सुनील पासी को ग्रामीण अपने कब्जे में लेकर पीट- पीट कर अधमरा कर दिया।

इसे भी देखे : एचईसी में दूसरे दिन भी ठप रहा काम…

मौके पर पहुंची पुलिस से युवक को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय स्वस्थ्य केन्द्र पहुचाया, जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जिलापुलिस ने झ्स मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

This post has already been read 30266 times!

Sharing this

Related posts