फरीदाबाद । पाकिस्तान से तनाव के बाद जहां पूरे देश में अलर्ट है वहीं फरीदाबाद में पुलिस ने बिना पासपोर्ट-वीजा के अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी गांव मिर्जापुर के पास रह रहे थे। पुलिस इन सभी की कुंडली गंभीरता से खंगाल रही है। थाना सदर बल्लभगढ़ के एएसआई महावीर सिंह ने शनिवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ बांग्लादेशी लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने छापेमारी कर दी और वहां रह रहे लोगों को जब पासपोर्ट और वीजा मांगा तो वह नहीं दिखा पाए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए बांग्लादेशियों की पहचान मोहम्मद रसेल शेख पुत्र अलाऊद्दीन शेख निवासी बांग्लादेश, मोहम्मद अलालुद्दीन पुत्र ऊरीयार शेख निवासी बांग्लादेश, रमजान खान पुत्र मुस्तफा निवासी बांग्लादेश, इमरान खान पुत्र मुस्तफा खान निवासी बांग्लादेश, शाफिक पुत्र हामिद निवासी बांग्लादेश, शरीफुल पुत्र शाहजहां गाजो निवासी बांग्लादेश व शफूर अली गाजी निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
This post has already been read 8371 times!