लातेहार। भारत स्काउट और गाइड की ओर से मंगलवार को लातेहार जिले में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। जिला संगठन आयुक्त सोनू कनी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों के हाथों में मतदाता जागरुकता संबंधी बैनर थे। रैली बाईपास रोड होते हुए बिशुनपुर गांव पहुंची और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिला संगठन आयुक्त सोनू कुमार सोनी ने सभी कैडेट से अपने आसपास के बुजुर्गाें और दिव्यांगों की मतदान में सहायता करने की अपील की। रैली का नेतृत्व प्रशिक्षक संजीव कुमार पासवान ने किया। इसमें 50 स्काउट और गाइड ने भाग लिया।
This post has already been read 9264 times!