गोड्डा : सूबे के खाद्यापूर्ति मंत्री सरयू राय गुरुवार को गोड्डा पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के लिए जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगा. सरयू राय ने गोड्डा के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की
उन्होंने कहा कि भाजपा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, जिसकी तुलना नहीं की जा सकती है. मोदी सरकार ने जो पांच साल में काम किया है. इसमें हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला है. 1962 के बाद पहली बार इस तरह का चुनाव देखने को मिला है. लोग अंदर ही अंदर बीजेपी को जनसमर्थन दे रहे हैं.
This post has already been read 7816 times!