राजद ने मनाई बाबा साहब आंबेडकर की जयंती

रांची। राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) की तरफ से हरमू बाइपास रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में रविवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर प्रदेश राजद महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब का सन्देश सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन और मार्गदर्शन के लिए अनन्त पूंजी है। प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ राजद नेता राजेश यादव ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों और संकल्पों को आजीवन निभाना ही हमारा मूल धर्म है। कार्यक्रम में संतोष यादव, कमल पांडेय, रामकुमार यादव, अवधेश पाल सहित अन्य राजद नेता मौजूद थे।

This post has already been read 9097 times!

Sharing this

Related posts