रांची। रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी में शनिवार शाम को रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है। थाने में समझौता बैठक के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में शांति मार्च निकालकर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। रविवार कोे रातू थाना परिसर में एसडीओ गरिमा सिंह के नेतृत्व में दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक में कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद शांति समिति के लोगों ने इलाके में मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की। इसमें दोनों गुटों के लोग शामिल थे। ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और सदर एसडीओ गरिमा सिंह क्षेत्र में ही कैंप कर रहे हैं। घटना के बाद से रविवार को भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि धार्मिक जुलूस के दौरान रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी में शनिवार को दो गुटों में झड़प हो गयी थी। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था। इस दौरान उपद्रवियों एक दर्जन वाहनों में भी तोड़फोड़ के बाद एक घर में आग लगा दी थी।
This post has already been read 10534 times!