पुलवामा हमलाः एनआईए के कब्जे में ईको कार का हिस्सा

नई दिल्ली। पुलवामा हमले में प्रयुक्त की गई ईको कार का कुछ हिस्सा एनआईए को रविवार को मिल गया है। इससे पहले यह कहा गया था कि हमले में स्कॉर्पियो का प्रयोग किया। दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक घटना में प्रयोग गए विस्फोटक की खेप पास के किसी सरकारी विद्यालय में रखी गई थी। अब जांच एजेंसी कार निर्माता कंपनी से इसके बारे में दा जानकारी इक्कठा करेगी। उल्लेखनीय है कि कार में आरडीएक्स और सुपर केमिकल-90 था। एजेंसी यह जानकारी जुटा रही है कि विस्फोट के लिए पामपोर-अवंतिपुरा मार्ग को ही क्यों चुना गया। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अब विदेश से आने वाली मोबाइल कॉल के ट्रैफिक को भी खंगाला जाएगा। अभी सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कुछ कथित संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
उधर, सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि जैश के मुखिया मसूद अजहर ने पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित सेना अस्पताल से सीआरपीएफ के काफिले पर हमले का निर्देश दिया था। इससे पहले खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी थी कि मसूद अपने दो भतीजों मोहम्मद उमेर व अब्दुल राशिद गाजी को दक्षिणी कश्मीर के युवाओं के ब्रेनवाश करने में लगा चुका है। इसलिए मसूद ने पुलवामा हमले की बात किसी से शेयर नहीं की।

This post has already been read 12539 times!

Sharing this

Related posts