अमेरिकी कांग्रेस ने हिन्दू, सिख और मुस्लिम विरोधी भावना को लेकर प्रस्ताव पारित किया

वॉशिंगटन। अमेरिका में निचले सदन ” हाउस आफ रिप्रेजेन्टेटिव” ने यहूदी,हिन्दू, सिख, मुस्लिम विरोधी भावना – और कट्टरता की निंदा करते हुए गुरुवार को इस आशय का एक प्रस्ताव भारी मतों से पारित किया । इस प्रस्ताव के समर्थन में 234 डेमोक्रेट और 173 रिपब्लिकन सीनेटरों ने मतदान किया जबकि एक डेमोक्रेट सीनेटर अनुपस्थित रहा। 23 रिपब्लिकन सीनेटरों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया।
हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक सुहाग शुक्ला ने कहा कि हम इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं।
इंडो-अमेरिकन सीनेटर कमला हैरिस ने कहा कि इससे उमर की ओर ध्यान केन्द्रित होगा और उसका जीवन खतरे में पड़ जायेगा।़
नेशनल सिख कैंम्पेन के वरिष्ठ सलाहकार राजवंद सिंह ने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं। हम अपनी पहचान के कारण नफरत और हिंसा का शिकार हो रहे हैं।
यहूदी प्रतिनिधि ली जेल्डिन ने इस प्रस्ताव को औचित्यहीन बताया।
उल्लेखनीय है कि न्यू-यॉर्क में यहूदियों की बहुत बड़ी संख्या है। ब्लासियो ने कहा कि डेमोक्रेट सीनेटर उमर की अभिव्यक्तियां अवांछित और कुतर्कपूर्ण थी।

This post has already been read 9607 times!

Sharing this

Related posts