हक्कानी संगठन का नेटवर्क कमांडर गिरफ्तार

जलालाबाद (अफगानिस्तान)। अफगान पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर हक्कानी संगठन के कमांडर मुल्लाह मिरवैस को ननगनहार प्रांत से गिरफ्तार किया है। प्रांतीय सरकार की ओर से जारी बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
पुलिस की विशेष बल इकाई ने गुरुवार देर शाम तलाशी अभियान चलाया और मुल्ला मिरवैस को गिरफ्तार किया। जलालाबाद शहर में मिरवैस 40 सदस्यीय आतंकी संगठन का सरगना है। हक्कानी आतंकी संगठन तालिबान से संबद्ध है जो दक्षिणी अफगानिस्तान और काबुल में सक्रिय है। यह अक्सर आत्मघाती हमले करवाते रहते हैं।
मुल्ला मिरवैस कई तरह की गतिविधियों जैसे कि आतंकी हमले, खून, अपहरण में शामिल रहा है। उल्लेखनीय है कि किसी भी संगठन की ओर से इससे संबंधित कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

This post has already been read 11251 times!

Sharing this

Related posts