वाराणसी। फकीरीपन को जीने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास जेवरात के नाम पर सिर्फ 45 ग्राम की चार सोने की अंगूठियां हैं। नगदी के नाम पर 38,750 रुपये हैं। अचल सम्पत्ति के नाम पर कृषि भूमि नहीं है। आवास के नाम पर गांधी नगर (अहमदाबाद) में एक प्लाट है। उनके पास कोई वाहन भी नहीं है। वाराणसी संसदीय सीट पर शुक्रवार को नामांकन कर प्रधानमंत्री ने शपथ पत्र में बताया है कि उन्होंने बैंक से कोई कर्जा भी नहीं लिया है। 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से परास्नातक प्रधानमंत्री के पास 1,90,347 रुपये की जीवन बीमा निगम पालिसी और 7,60,466 रुपये की पोस्टल सेविंग बीमा पालिसी है। प्रधानमंत्री ने बताया है कि एसबीआई में 1,27,81,574 रुपये का एफडी, बीस हजार का डिबेंचर भी है। उन्होंने बताया कि उनके ऊपर कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं है। प्रधानमंत्री ने शपथ पत्र में पत्नी जसोदा बेन के नाम का जिक्र कर बताया कि उनके ऊपर कोई आश्रित भी नहीं है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2017-18 में 19,52,520 रुपये आयकर रिटर्न फाइल किया है।
This post has already been read 7254 times!