वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोशल मीडिया पर बहुत डांट खानी पड़ी। देश भर से उन्हें सन्देश भेजे गए कि वह वाराणसीत में रोड शो करके सुरक्षा जोखिम क्यों उठा रहे हैं। इस बात का खुलासा प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान स्वयं किया। उन्होंने कहा कि कल रात रोड शो को लेकर उन्हें बहुत डांट खानी पड़ी। सोशल मीडिया पर देश भर से उन्हें सन्देश मिले कि रोड शो रोक दीजिए। रात में रोड शो का जोखिम क्यों उठा रहे हैं। अभी श्रीलंका में आतंकी हमला हुआ है। आप अंधेरे में क्यों निकल पड़ते हैं। कुछ लोगों ने कहा, ‘आप अपने मालिक नहीं हैं। हम आपके मालिक हैं।’ मोदी ने गुरुवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया था। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के सिंहद्वार से दशाश्वमेध घाट तक के छह किलोमीटर रास्ते को पूरा करते समय रात हो गई थी। भीड़ का आलम देख कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के सुरक्षकर्मियों का पसीना छूट गया और पूरे देश में भी लोग आशंकित हो उठे। ट्विटर के जरिए सैकड़ों लोगों ने अपनी चिंता का इजहार किया। मोदी ने सुरक्षा खतरे के बारे में कहा कि देशभर की माताओं-बहनों का स्नेह और आशीर्वाद उनके साथ है। यही उनके लिए सुरक्षा कवच है।
This post has already been read 7757 times!