गोड्डा : दुर्गा पूजा को लेकर आज टाउन थाना में शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष गुड्डू मंडल उपाध्यक्ष बैनु चौबे नगर थाना प्रभारी कमलेश पांडे भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश झा हज समिति सदस्य राजेश मंडल भारत मंडल खुर्शीद चौधरी अंजुम अख्तर मोहम्मद सज्जाद इब्राहिम अंसारी वार्ड पार्षद तालीब हुसैन समेत शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे बैठक में सभी पूजा समिति के सदस्य भी शामिल थे बैठक में डीजे पर मुकम्मल पाबंदी सभी पंडाल में सीसीटीवी लगाने और सभी कार्यकर्ताओं की सूची थाना में जमा करने का निर्णय लिया गया साथ ही थाना इंचार्ज गोढ़ी पुजा के बिल रहे शिकायत पर देते देते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी आपत्तिजनक पोस्ट पर कोई भी व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया पर जारी करेगा उनपरकड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे।
This post has already been read 8603 times!