गोड्डा: महागामा और बोआरीजोर प्रखंड के तीन गांव करनू, जीयाजोरी और रानीडीह गांव में अदाणी ज्ञान ज्योति केन्द्र की शुरुआत की गई है। अदाणी फाउंडेशन की तरफ से संचालित इस योजना के तहत गांव के बच्चों को स्कूल के बाद प्राइवेट शिक्षक के जरिये अलग से पढ़ाने की मुफ्त सुविधा प्रधान की गई है। इसके पीछे मकसद यह है कि जिन बच्चों को गांव मे रह कर प्राइवेट ट्यूशन जैसी सुविधा नहीं मिल पाती है उन्हें यह विशेष लाभ मिल सके। अदाणी ज्ञान ज्योति केन्द्र में फाउंडेशन की तरफ से कुशल शिक्षक की व्यवस्था तो रहती ही है बच्चों को कॉपी-कलम और जरूरत के मुताबिक पुस्तक भी मुहैया की जाती है। अदाणी ज्ञान ज्योति केन्द्र की शुरूआत होने की खबर पाकर बड़ी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक जानकारी लेने पहुंचे। कई अभिभावकों ने अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन भी करवाया। इस मौके पर करनू पंचायत के मुखिया अजय मरांडी, जीयाजोरी पंचायत के मुखिया मो. सईद अंसारी, रानी के वार्ड मेंबर विनोद हेम्ब्रम समेत कई अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
This post has already been read 7745 times!