गोड्डा। उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार आज प्लस टू उच्च विद्यालय गोड्डा मे मतदान कर्मियों का तीसरे दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मास्टर ट्रेनरो द्वारा मतदान कर्मियों को मतदान दिवस के दिन किये जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षिण दिया गया।प्रशिक्षकों ने मतदान कर्मियों को ईवीएम , वैलेट एवं विविपैट मशीन को चालू करने एवं वोटिंग कराने , सील करने समेत विभिन्न बिंदुओं की विस्तार पूर्वक से जानकारी दी। बताया गया कि वे मतदान दिवस के दिन हड़बड़ी में कार्य न करें बल्कि धैर्य व सावधानी पूर्वक मशीन को चालू करना, पोलिंग करवाना , सील करने का कार्य करें।साथ ही मतदान के दिन मिलने वाले लिफाफे एवं उसके उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी जैसी विनीता केरकेट्टा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद तिगगा उपस्थित थे।
This post has already been read 7406 times!