Ramgarh : शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति केंद्रों की समीक्षा तथा नए धान अधिप्राप्ति केंद्रों के चयन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर फसल की बिक्री के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के संभव प्रयास किए जाएं।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सुदर्शन मुर्मू से इस वर्ष किसानों द्वारा फसल की बिक्री हेतु धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर की गई तैयारियों की जानकारी ली। वही उपायुक्त ने आपूर्ति पदाधिकारी को सभी किसानों को अपनी फसल को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही बेचने हेतु निबंधन कराने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
और पढ़ें : Business : क्रिप्टोकरंसी की कीमतों में तेजी, 55 हजार के पार बिटकॉइन, जाने कैसे
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसान धान अधिप्राप्ति केंद्रों तक आसानी से पहुंच सके इसके लिए उन्होंने आवश्यकता अनुसार नए पैक्स केंद्रों का चयन करने का भी निर्देश दिया।
इस दौरान संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा नए पैक्स केंद्रों को खोलने से संबंधित प्रस्ताव उपायुक्त के समक्ष रखा गया।
इसे भी देखे : देखिये इस पुलिसवाले ने की सारी हदें पार
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता इस कार्य में सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें
This post has already been read 15890 times!