श्रीलंका में खुले स्कूल, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

कोलंबो। श्रीलंका में ईस्टर पर हुए सिलसिलवार धमाकों के बाद जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। इसी क्रम में सोमवार से सभी स्कूल खुल गए हैं और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें पारदर्शी बैग, पानी की बोतल और लंच बॉक्स लाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल परिसर के पास वाहन खड़ा करने पर भी रोक लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि हमलावरों ने पीठ पर रखने वाले बैग में बम रखकर घटना को अंजाम दिया था इसलिए बच्चों से कहा गया है कि वे पारदर्शी बैग लेकर स्कूल आएं।

This post has already been read 7039 times!

Sharing this

Related posts