रांची। गुमला जिले के एनएच-23 पर घाघरा प्रखंड के टोटांबी गांव के समीप मंगलवार को मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में भर्ती कराया गया। बाद में घायलों को गुमला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान पातागाई निवासी प्रकाश गोप (25) के रूप में की गई।
बताया गया कि सभी मजदूर बसिया प्रखंड में एक भवन की छत की ढलाई करने सोमवार को गये हुए थे। मंगलवार को सभी लौट रहे थे, तभी चालक को झपकी आ जाने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में प्रकाश गोप की मौत मौके पर ही हो गई तथा टांगर शिकवार निवासी पूजा कुमारी, करिश्मा कुमारी, अंजू कुमारी, अमृता कुमारी, पतागाए निवासी दुलारी देवी, सुमित उरांव, काजल कुमारी, मुन्नी कुमारी समेत 20 मजदूर घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो घटनास्थल पर पहुंचेे और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
This post has already been read 7046 times!