वॉट्सऐप कर चुका है नया यूजर इंटरफेस लॉन्च
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप में अब ऑफलाइन होने पर भी यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलते रहेंगे। वॉट्सऐप विंडोज 10 और 11 यूजर्स के लिए नया यूजर इंटरफेस लॉन्च कर चुका है। इसके वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। सबसे पहले इसे एजीयोरनामेंटी लुमिया ने स्पॉट किया। नया वर्जन यूनिवर्सिल विंडो प्लेटफॉर्म आधारित है। कंप्यूटर पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के अलावा यदि आप इसके वेब-बेस्ड वर्जन भी डाउनलोड करते हैं तो ये बहुत जल्दी लॉन्च होगा।
और पढ़ें : शहरी स्वच्छता में देश का नंबर वन राज्य बना झारखंड
वॉट्सऐप का नया ऐप आपको तब भी नोटिफिकेशन देता रहेगा, जब आप डेस्कटॉप पर ऑफलाइन हैं या फिर ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इस विंडोज़ ऐप के अतिरिक्त मेक ओएस के लिए भी वॉट्सऐप एक ऐप डेवलप कर रहा है, जिसे कि जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप ऐपल के कैटालिस्ट प्रोजेक्ट पर आधारित होगी।
कैटालिस्ट प्रोजेक्ट डेवलपर्स को मेक ओएस औरआईपेड ओएस दोनों के लिए एक ही कोड से अलग-अलग ऐप बनाने की सुविधा प्रदान करता है। इटेलियन पब्लिशर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि ये ऐप ऑडियो और वीडियो दोनों तरह की कॉल्स को सपोर्ट करता है।
इसके अवाला दूसरे दिलचस्प फीचर्स में विंडोज़ इंक भी शामिल है। प्राइवेसी सेटिंग में लास्ट सीन और आपकी प्रोफाइल पिक्चर को कौन देख सकता है, चैटिंग, नोटिफिकेशन्स, स्टोरेज, गैलरी में अपने आप मीडिया स्टोर होने की सेटिंग इत्यादी इसमें शामिल हैं। विंडोज़ इंक का मतलब है कि वेब पेज पर स्केचिंग करके यूजर खुद को भी एक इमेज शेयर कर सकते हैं। यही नहीं, सेटिंग ऑप्शन्स में लगभग वे सारी फीचर दिए गए हैं जो एक मोबाइल ऐप में होते हैं।
ये भी देखें : भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को ‘जन-जातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा
This post has already been read 48419 times!