अब भाषण नहीं, तोप से श्रद्धांजलि देने की जरूरत : धर्मवीर

बोकारो। अब पाकिस्तान एवं कश्मीरी पत्थरबाजों को रौंदने का समय आ गया है। पूरा कश्मीर आतंकवादी है। शीघ्रातिशीघ्र धारा 370 को हटाया जाना चाहिये। केवल भाषण से नहीं, अब तोप से श्रद्धांजलि देने का समय है। अपने 44 शहीद जवानों के बदले चार हजार दुश्मनों को मारना जरूरी है। यह कहना है राष्ट्रभक्त समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष, करणी सेना के नेता सह भाजपा नेता धर्मवीर सिंह का। राष्ट्रभक्त समाज, बोकारो एवं करणी सेनयुक्त तत्वावधान में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सिंह ने उक्त बातें कही। शनिवार शाम धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान एवं देश के गद्दारों की शवयात्रा निकाली गया एवं पुतला दहन किया गया। साथ ही, अपने वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। नगर भ्रमण के बाद प्रतिकार सभा में धर्मवीर ने किसी भी कीमत पर पाकिस्तान को, गद्दार कश्मीरी आतंकवादियों, कश्मीरी पत्थरबाजों को एवं उनको पनाह देने वाले संरक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

This post has already been read 7779 times!

Sharing this

Related posts