नई दिल्ली। देश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को मध्याह्न भोजन (मिड-डे-मील) योजना के तहत मिलने वाली थाली का ऐतिहासिक चरण सोमवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों संपन्न होगा। प्रधानमंत्री मिड-डे-मील योजना के तहत स्वयंसेवी संस्था(एनजीओ) अक्षय पात्र फाउंडेशन की 3 अरबवीं थाली अपने हाथों से बच्चों को परोसेंगे। इसी के साथ अक्षय पात्र फाउंडेशन मिड-डे-मील योजना के तहत भोजन की 3 अरब थाली परोसने का रिकॉर्ड बना लेगा।प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्षयपात्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 11 फरवरी को वृंदावन का दौरा करेंगे। वह वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में अक्षय पात्र की तीन अरबवीं भोजन की थाली सेवा को चिह्नित करने के लिए पट्टिका का अनावरण करेंगे और वंचित वर्ग के स्कूली बच्चों को भोजन परोसेंगे। वह बाद में इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करेंगे। मोदी इस्कॉन के आचार्य श्रील प्रभुपाद के विग्रह में भी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्वयंसेवी संस्था(एनजीओ) अक्षयपात्र स्कूलों में मध्याह्न भोजन(मिड-डे-मील) योजना के कार्यान्वयन में सहयोगी की भूमिका अदा करता है। अक्षयपात्र फाउंडेशन ने साल 2000 में शुरूआत से 19 सालों की छोटी सी अवधि में 12 राज्यों के 14,702 स्कूलों को कवर करते हुए 1.76 मिलियन बच्चों को मिड-डे-मील दिया है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी सहित सरकार के कुछ अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
This post has already been read 10472 times!