मॉब लिंचिंग को लेकर गाँवों में मुहिम चलाई जाएगी : डीसी

रामगढ़ । रामगढ़ जिले में मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर बढ़ते विवाद को लेकर जिला प्रशासन टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जिले में सांप्रदायिक घटना या मॉब लिंचिंग किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने कहा कि डेढ़ साल पहले मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी। उस घटना के बाद पूरे देश में रामगढ़ जिले का नाम बदनाम हुआ था। अब दोबारा इस जिले का नाम बदनाम नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि हाल ही में रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में हुई सांप्रदायिक घटना शर्मनाक ही थी। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी और थानेदार हर स्तर पर लोगों को मॉब लिंचिंग के खिलाफ़ जागरूकता अभियान चलाएंगे। डीसी ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन का दायित्व है। पुलिस पदाधिकारी किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक स्तर को सूचित करें व मौके पर पहुंचे। एसपी ने मॉब लिंचिंग को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रत्येक थाना, सर्किल स्तर व अनुमंडल स्तर से प्रत्येक गांव में इसके प्रति जागरूकता का प्रसार करें। ऐसी कोई संभावित घटना को गंभीरता से लें।उपायुक्त और एसपी ने जिले की विधि व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने रामगढ़ के शहरी व राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रों की सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों से जानकारी ली। डीसी ने कहा कि कोई घटना छोटी नहीं होती। कई बार एक छोटी घटना भी विकराल रूप ले लेती है। 

This post has already been read 10926 times!

Sharing this

Related posts