आजकल बॉलीवुड को बहुत रास आ रहा है मालदीव इन दिनों बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid kapur) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) इन दिनों पति और बच्चों के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। सोशल मीडिया पर मीरा हरदम अपने फोटो डालती रहती है। वह अपने 2.9 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ हर दिन मालदीव (Maldives) से कुछ दिलकश तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। इसी कड़ी में मीरा राजपूत ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पिंक बिकिनी में अंडरवाटर स्विमिंग करती हुई नजर आ रही हैं। मीरा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह ‘विटामिन Sea’ ले रही हैं।
इसे भी देखे : शाहरुख खान की चंकी पांडे ने की थी मदद, रहने को दिया था घर…
वीडियो में मीरा डेक से पानी में छलांग लगाती हैं। मुस्कुराते हुए पानी के अंदर मीरा की अठखेलियां देखने लायक है। फैन्स को भी मीरा का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
इसे भी देखे : Entertainment : पलक तिवारी ने हॉट-हॉट अदाओं से शॉर्ट ड्रेस में चुराया फैंस का दिल
इसे भी देखे : Bollywood : आप से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, आई लव यू बेस्ट सिस्टर : नेहा कक्कड़
इससे पहले मीरा ने मालदीव से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है मालदीव ने मीरा की खूबसूरती बढ़ा दी है। मीरा समंदर किनारे कभी योग करती नजर आ रही हैं तो कभी मस्ती।

इसे भी देखे : Aryan Khan Druges Case : आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज, जाने क्यों
मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्लिप भी शेयर किया था, जिसमें शाहिद अपनी पत्नी को सुबह-सुबह प्यार से जगा रहे हैं। मीरा ने बताया कि शाहिद ने उन्हें जगाने के लिए होटल के कमरे का स्काई रूफ खोल दिया, ताकि सूरज की किरणें उन तक आ जाए। मीरा ने लिखा, ‘मैं सोना चाहती हूं। लेकिन शाहिद मुझे ऐसे जगा देते हैं।’

मीरा ने मालदीव में डिनर के वक्त की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। इनमें शाहिद कपूर भी नजर आ रहे हैं। फैन्स को उम्मीद है कि मालदीव ट्रिप खत्म होने से पहले मीरा और भी खूबसूरत तस्वीरें जरूर शेयर करेंगी। वैसे, वह जिस कदर यह हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं, यह तय है की मुंबई लौटने के बाद इसे मिस जरूर करेंगी।
This post has already been read 18407 times!