weather : हिमाचल के चार जिलों का माइनस में पारा, 14 फरवरी से बिगड़ेगा मौसम

शिमला : हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम के बीच ठंड का प्रकोप कम नहीं हुआ है। खासकर सुबह-शाम व रात के समय लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। जनजातीय व पर्वतीय इलाकों में कई स्थानों पर रात का पारा शून्य के नीचे बना हुआ है। प्रदेश के चार जिलों शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में वीरवार की रात न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया।

इसे भी देखे : झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले जाने

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग -13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा किन्नौर जिला के कल्पा में -4.6 डिग्री, शिमला के कुफरी में -2.3 और कुल्लू जिला के मनाली में -2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अन्य शहरों में डलहौजी में 0.1, शिमला में न्यूनतम तापमान 3, सुंदरनगर में 1.9 डिग्री, भुंतर में 1.5 डिग्री, धर्मशाला में 5.2, ऊना में 4.4 डिग्री, नाहन में 9.9, पालमपुर व सोलन में 2-2 डिग्री, कांगड़ा में 4, मंडी में 3.8, बिलासपुर में 5, हमीरपुर में 4.8, चम्बा में 3.4, जुब्बड़हट्टी में 3.5 और पांवटा साहिब में 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

इसे भी देखे : CBSE : 26 अप्रैल से शुरू होगी ऑफलाइन मोड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, जाने पूरी डिटेल

इस बीच राजधानी शिमला व आसपास के भागों में आज धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। पर्यटन स्थलों कुफरी, मनाली, डलहौजी और चायल में भी सैलानी सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।

इसे भी देखे : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से पहले झारखंड के कॉरिडोर बन जाते हैं तो, यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में आगामी 13 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया गया है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम करवट लेगा और 14 व 15 फरवरी को प्रदेश में बारिश व बर्फ़बारी होने की संभावना है।

This post has already been read 11013 times!

Sharing this

Related posts