Jharkhand : मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा हरमू रोड स्थित गौशाला में गौ सेवा की गई ! शाखा की अध्यक्ष पूजा सरावगी सह सचिव श्वेता भाला ने कहा मनुष्य तो अपनी जीविका के साधनों की व्यवस्था खुद कर सकते हैं लेकिन पशु इसके लिए असमर्थ है! उन्हें जहां से भी जीवन यापन के लिए साधन मिल जाते हैं, वे उसी से अपना गुजारा करते हैं! वे स्वयं अपने खानपान की व्यवस्था नहीं कर सकते!

पशु या तो प्रकृति पर निर्भर होते हैं या मनुष्यों पर! अतः हमारा फर्ज है कि हम यथाशक्ति समय-समय पर पशुओं के भोजन का भी प्रबंध कर सकें! इसी दिशा में हम प्रयासरत हैं और हमारी संस्था ऐसे कार्य हमेशा करती रहेगी! सर्वप्रथम गो पूजन द्वारा प्रारंभ किया गया उसके बाद गौशाला में 80 किलो कुट्टी 40 किलो चारा 5 किलो गुड़ दिया गया!
पतरातू की छात्रा ने प्रधानमंत्री से पूछे सवाल,जाने प्रधानमंत्री का जवाब
Jharkhand : सावधान! राज्य में 4 अप्रैल तक चलेगी लू
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष पूजा सरावगी सचिव श्वेता भाला कोषाध्यक्ष विनीता सिंघानिया इस कार्यक्रम की संयोजिका आशा संथालिया दीपिका मोतीका रही पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान एवं रितु पोद्दार उपस्थित रही! यह जानकारी मीडिया प्रभारी अनीता सोमानी द्वारा दी गई!
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें
This post has already been read 12994 times!