Ranchi : झारखंड में अगले 5 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। राज्य के कई इलाकों में 4 अप्रैल तक लू चलेगी। मौसम केंद्र के मुताबिक 3 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। अन्य इलाकों में आसमान साफ रहेगा। कई जगह अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो सकता है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 2 अप्रैल की बुलेटिन में दी है। ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
और पढ़ें : पतरातू की छात्रा ने प्रधानमंत्री से पूछे सवाल,जाने प्रधानमंत्री का जवाब
ये करें उपाय :
गर्मी की लहर कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य की चिंता का कारण बन सकती है। लू के दिनों में गर्मी की जोखिम से बचें। खासकर शिशु, बुजुर्ग और पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए। उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की आशंका बढ़ जाती है, जो या तो लंबे समय तक धूप में रहते हैं या भारी काम करते हैं। कपड़े, टोपी या छतरी आदि का उपयोग कर सिर या खुद को ढंके। हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर का बना पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ आदि का प्रयोग करें। गर्मी के संपर्क में आने से बचें। निर्जलीकरण से बचें। पर्याप्त पानी पिएं। प्यास नहीं रहने पर भी पानी पीएं। हल्के, हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनें और ढकें।
इसे भी देखें : आज मिलिये युवा दिलों पर राज करने वाले फैशन कोरिओग्राफर से
इन जिलों में लू चलने की आशंका :
02 अप्रैल : गढ़वा, पलामू, 03 अप्रैल : गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, गिरिडीह,04 :अप्रैल : गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, सिमडेगा, गिरिडीह
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें