गिरिडीह : बीएनएस डी ए वी पब्लिक स्कूल की छात्रा महिमा लोहानी ने पूरे सेवा आयोग ( UPSC ) दवारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा ( IES ) रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इस्पात व्यवसायी, लोहानी व ममता लोहानी की पुत्री महिमा लोहानी गिरिडीह में पावर हाउस मोहल्ले में रहकर कक्षा सातवीं से 12 वीं तक की शिक्षा बी एन एस डी एवी पब्लिक स्कूल गिरिडीह से प्राप्त की।
इसे भी देखें : आज मिलिये युवा दिलों पर राज करने वाले फैशन कोरिओग्राफर से
शुरुआत से ही महिमा लोहानी होनहार छात्रा रही और 10 वीं सीबीएसई परीक्षा में 92.6 % व 12 वीं सीबीएसई परीक्षा में 95.6 % अंक प्राप्त कर गिरिडीह जिला टॉपर रही। इसके पश्चात बी आई टी सिंदरी धनबाद से विद्युत अभियांत्रिकी में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की । वर्तमान में झारखंड विद्युत संचरण निगम लिमिटेड में सहायक कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। महिमा का बचपन से लक्ष्य था कि वे अभियांत्रिकी के क्षेत्र में कुछ बेहतर करें।
और पढ़ें : पतरातू की छात्रा ने प्रधानमंत्री से पूछे सवाल,जाने प्रधानमंत्री का जवाब
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…