Jharkhand : पतरातू की छात्रा ने प्रधानमंत्री से पूछे सवाल,जाने प्रधानमंत्री का जवाब

Ranchi : प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का पांचवां संस्करण शुक्रवार को आयोजित हुआ। श्वेता ने प्रधानमंत्री से प्रश्न किया कि मेरी पढ़ाई में प्रोडक्टिविटी रात के समय अधिक होती लेकिन सब मुझे दिन में पढ़ने को बोलते हैं। मैं क्या करूं? इस पर प्रधानमंत्री ने कहा अपने मन की सुनो और अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई करते रहो। यह बातें सुन श्वेता बहुत ही खुश नजर आयी। इस कार्यक्रम को रामगढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय, पतरातू के करीब 800 विद्यार्थियों ने उत्साह से देखा। इस विद्यालय की 10वीं की छात्रा श्वेता को पीएम मोदी से प्रश्न पूछने का मौका मिला। केंद्रीय विद्यालय के छात्र बड़े प्रोजेक्टर पर अपने जैसे स्कूली ड्रेस में बच्चों को देख काफी उत्साहित हुए। विद्यालय की छात्रा श्वेता को टीवी पर देख सभी बच्चों ने तालियों से स्वागत किया। दो वर्षों की बंदी के बाद इस आयोजन को लेकर छात्र काफी उत्साहित थे।

राज्य में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी

करीब 16 लाख छात्रों का हुआ था रजिस्ट्रेशन

विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरसी गौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश-विदेश के लाखों छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए करीब 15.7 लाख प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें पतरातू केंद्रीय विद्यालय की 10वीं की छात्रा श्वेता का भी चयन हुआ था। इस 5वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में टाउन हॉल इंटरएक्टिव फॉर्मेट में तालकटोरा स्टेडियम से सुबह 11 बजे हुआ। विद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर लाइब्रेरी में छात्रों के लिए विशेष आयोजन किया गया था।

एक बार जरूर जाएं नकटा पहाड़…

ऑनलाइन परीक्षा में श्वेता का हुआ सलेक्शन

केंद्रीय विद्यालय वर्ग 10 की छात्रा श्वेता कुमारी एक मध्यम परिवार की छात्रा है। श्वेता ने बताया कि तीन महीने पूर्व ऑनलाइन परीक्षा हुई थी,श्वेता मूलत: पतरातू प्रखंड के जयनगर गांव की निवासी है। इसके पिता कृष्णा प्रजापति मोटर मैकेनिक हैं। वहीं, माता सीमा देवी गृहणी का कार्य करती है। जिसमें उसका सलेक्शन हुआ था। छह दिन पूर्व दिल्ली से फोन के माध्यम से उसे सूचना मिली कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से बात करने का मौका मिला है। श्वेता प्रधानमंत्री से बात कर काफी खुश है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 8889 times!

Sharing this

Related posts