अवैध रूप से चलाये जा रहे हैं कई चिमनी भट्ठा

मरकच्चो। बिरहोरों के जमीन का अतिक्रमण कर अबैध चिमनी ईंट भट्ठा चलाए जा रहे हैं। मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय से महज एक किमी की दूरी पर बिरहोर परिवार के गैर मजुरवा जमीन पर ईट भट्ठा संचालित हो रहा है। ईट भट्ठा के मालिक ईट बेचकर एक तरफ माला माल हो रहे हैं तो वही दूसरी ओर राज्य सरकार को मिलने वाला राजस्व का भी चुना लगाया जा रहा है। चिमनी भट्ठा से फैलने वाला वायु प्रदूषण से आमजनों को कई तरह की बीमारियों का सौगात दे रहा है। महज कुछ ही मीटर पर सटे वन विभाग के जंगल को भी प्रभावित किया जा रहा है। सरकारी अमीन द्वारा मापी कियेजाने पर पता चला कि खाता न0 1818 पलौट 13827 मौजा मरकच्चो हल्का 11 रकवा दो एकड़ 43 डिसमिल जो मसोमात सोमरी पिता रघु बिरहोर, पेरू बिरहोर पिता छापेदार बिरहोर, बाउल बिरहोर पिता मुखलाल बिरहोर परिवार ग्राम मरकच्चो तेलियामारन को सरकार द्वारा जीवन यापन के लिये दिया गया भूदान की जमीन पर ही अवैध रूप से चिमनी भट्ठा संचालित हो रहा है। सरकार ने बिरहोर को भूदान मे जमीन का पट्टा दिया ताकि ये गरीब परिवार जमीन पर खेती बारी कर अपना व अपना परिवार का जीवन यापन कर सके। पर दबंगों द्वारा सरकार के नियमों को ताखपर रखकर इन गरीब बिरहोर परिवार की जमीन को अपने कब्जे मे लेकर चिमनी भट्ठा संचालित कर रहे हैं।

This post has already been read 6780 times!

Sharing this

Related posts