स्कूल बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत

जयनगर। थाना क्षेत्र के रूपायडीह पंचायत के ग्राम चदरा पिपराडीह में इन्डियन प्रोग्रेसिव स्कूल के सीटी राइट बस की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी। घटना शनिवार की सुबह 7.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार इंडियन प्रोग्रेसिव स्कूल पातिशालाय का बस चदरा पीपराडीह गांव से बच्चे को लेकर स्कूल आ रहा था इसी बीच अचानक कमरुद्दीन अंसारी का पुत्र उमर शदीक घर से निकल कर सड़क पर आ गया। बस की चपेट में ही आने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों ने बस व चालक को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी विजय हेमराज खलको, इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद, एएसआई सुधीर सिंह ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को काफी समझा बुझाकर शांत कराया। बाद में समाजसेवी केदारनाथ यादव, इस्लाम अंसारी, भोला यादव, गणपत यादव, इब्राहिम अंसारी, महेश दास, अजय यादव सहित विभिन्न समाज के प्रबुद्ध ग्रामीणों एवं विद्यालय प्रबंधन के बीच मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात पर लगभग घंटे तक वार्ता होते रहा। बाद में विद्यालय प्रबंधन की ओर से मासूम बच्चा के परिजनों को तीन लाख रुपए तथा उनके दो बच्चे को विद्यालय में निशुल्क पढ़ाई कराने की सहमति बनी। वार्ता के बाद पुलिस ने लगभग 12 बजे शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

This post has already been read 5498 times!

Sharing this

Related posts