मरकच्चो स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बने आवास हुए जर्जर, कभी भी हो सकता है बडा हादसा

मरकच्चो। प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने चिकित्सकों एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के रहने के लिये बने आवास आज जर्जर हो कर खंडहर मे तब्दील हो चुका है। जगह जगह से छत व छज्जा टूट कर गिर रहा है। फिर भी अस्पताल के स्टाफ इसी जर्जर आवास मे रहने को बेबस व मजबूर है। जानकारी अनुसार लगभग 30 साल पूर्व बने इस आवास का आज तक रिपेरिंग नही होने से आवास का छत, छज्जा जगह जगह से टूट कर गिर रहा है। इस आवास को विभाग द्वारा अनफिट घोषित किया जा चुका है। इसी जर्जर आवास मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचके शर्मा, एएनएम सन्जुला के आलावे कई स्टाफ अपनी जान जोखिम मे डाल कर रह रहे है। इस आवास मे बने शौचालय भी कई वर्षो से जाम हो चुका है। इस हालात मे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है और इस आवास मे रहने वाले लोग कभी भी चोटिल हो सकते हैं। इस बाबत चिकित्सकों ने कई बार अपने आला अधिकारी को समस्या से अवगत कराष हैं। पर अभी तक इनके रहने के लिये कोई समुचित व्यवस्था नही किया गया और ना ही इन जर्जर आवास का रिपेरिंग करने की कोई व्यवस्था किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर चिकित्सको व कर्मियों के रहने के लिये लगभग 15 वर्ष पहले नया आवास बनना शुरू हुआ था जो आज भी पूरा नहीं हो सका है। इस हालात मे चिकित्सक व कर्मियों को स्पताल परिसर मे रह कर रोगियो का इलाज कर पाना एक बड़ी चुनौती है। कई बार उपायुक्त व सिविल सर्जन द्वारा भी निरीक्षण किया गया पर समस्या का समाधान अब तक नही हो सका है।

This post has already been read 7170 times!

Sharing this

Related posts