Ranchi : विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई है. लाठीचार्ज उस वक्त हुआ जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर जगन्नाथ मंदिर के पीछे बने दूसरे बैरिकेडिंड को भी तोड़ दिया. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हटाने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज करने के बाद वाटर कैनन से पानी का बौछार भी की.
और पढ़ें : शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने ले लिया तलाक ? सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल
जिसके बाद भाजपा नेता व कार्यकर्ता तितर-बितर हो गये. लाठीचार्ज की घटना के बाद भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य नेता सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर रांची सांसद संजय सेठ भी मौजूद हैं.
इसे भी देखें : सरकार ने बाबा बैजनाथ धाम को नज़रबंद करके रखा हैं : विधायक नारायण दास
मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बैछार जारी है. लेकिन फिर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को विरोध जारी है.
This post has already been read 21881 times!