धनबाद के लाल ने रचा इतिहास बिहार में बनेगा एसडीओ

Dhanbad : गोमो के तुलसीडीह निवासी कैलाश चंद्र मंडल के बड़े पुत्र अनुजकुमारमंडल जी ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) AE असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा में 77 रैंक लाकर परचम लहराया है।

और पढ़ें : लीक हुआ रियल मी बुक का डाटा स्टोरेज विकल्प डिस्प्ले कीमत

इसके साथ ही उन्होंने मंडल समाज, धनबाद समेत झारखंड का नाम रोशन किया है।

इसे भी देखें : श्री हनुमान मंदिर की कलश यात्रा

वर्तमान में अनुज मंडल आसनसोल में रेलवे जूनियर इंजीनियर पद पर पिछले एक साल से कार्यरत है।
2017 में बीआईटी सिंदरी से बीटेक, दुन पब्लिक स्कूल धनबाद से इंटर (साइंस) 95 प्रतिशत, 10th बोकारो पब्लिक स्कूल से 10 सीजीपीए।

This post has already been read 6613 times!

Sharing this

Related posts