झारखंडः अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त होटल मालिकों पर गिरी प्रशासन की गाज

रामगढ़। जिले के होटलों में अवैध शराब का कारोबार एकबार फिर धड़ल्ले से शुरू हो गया है। इस मामले में जिला पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। गुरुवार रात एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर रामगढ़ शहर में तीन होटलों में छापेमारी की गई और वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि रामगढ़ शहर के टायर मोड़ स्थित मां काली होटल, ब्लॉक स्थित मिलन होटल और छत्तर मांडू स्थित टी एंड ट्रीट होटल में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान वहां से 22 बीयर की बोतलें और दो विस्की की बोतल बरामद की गई है। इधर, उत्पाद विभाग की ओर से पेट्रोलिंग के दौरान इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने शहर के विकास होटल में छापेमारी की। वहां से शराब की लगभग एक दर्जन बोतलें बरामद हुईं। साथी ही शुक्रवार को टायर मोड़ स्थित बनारसी होटल में भी उत्पाद विभाग ने छापेमारी की और वहां से 3 पेटी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि रामगढ़ थाना में अवैध शराब बेचने के विरुद्ध छत्तर मांडू स्थित होटल टी एन्ड ट्रीट के मालिक रितेश जयसवाल, टायर मोड़ स्थित जय माँ काली होटल के मालिक पप्पू वर्णवाल और उसके पिता व ब्लॉक स्थित होटल मिलन के संचालक प्रदीप सिंह और उदय सिंह पर मामला दर्ज कर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

This post has already been read 7628 times!

Sharing this

Related posts