गोमो (धनबाद) : गोमो रेलनगरी में शहीद सदानंद झा की शहादत दिवस पर सोमवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो माल्यार्पण करने पहुंचे. मौके पर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि होने वाले लोकसभा चुनाव में अगर उनकी जगह ढुल्लू महतो को झामुमो द्वारा प्रत्याशी बनाकर गिरिडीह लोकसभा से चुनाव का टिकट दिया जाए तो वे क्या करेंगे.
पहले तो विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि लोकसभा में उनकी दावेदारी सबसे मजबूत है. वे चुनाव के समय तैयारी नहीं करते, बल्कि पांचों साल वे चुनाव की तैयारी में ही रहते हैं. लोकसभा में अगर उन्हें टिकट मिलता है तो वे झामुमो को गिरिडीह सीट से जीत जरूर दिलाएंगे. फिर कहा कि पार्टी अगर ढुल्लू महतो या किसी को भी गिरिडीह लोकसभा संसदीय सीट देती है तो वे उसके लिए भी पूरी तरह से पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी के साथ रहेंगे, पार्टी का हर फैसला उन्हें मंजूर होगा, पार्टी का निर्णय हरहाल में मान्य है.
This post has already been read 7453 times!