आईओसी ने दिल्ली से ही वैश्वक हाजिर बाजार में कच्चे तेल की खरीद शुरू की, ट्रेडिंग डेस्क बनाया

नई दिल्ली। देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने यहां अपने कार्यालय में एक अलग ‘ट्रेडिंग डेस्क’ शुरू किया है जो उसके लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार से तत्काल आधार पर कच्चे तेल की खरीद कर सकती है। अभी तक वह ऐसा काम सिंगापुर में एक डेस्क से कराती थी। कंपनी को लगता है कि इससे उसको बेहतर मूल्य पर अच्छे किस्म का तेल खरीदने का अवसर बढ़ेगा और तेल खरीद में बचत हो सकेगी। आईओसी के निदेशक (वित्त) एके शर्मा ने बताया कि इस डेस्क के जरिये पहली खरीद 25 मार्च को की गई। उस समय कंपनी ने नाइजीरिया की अगबामी का 10 लाख बैरल कच्चा तेल खरीदा। आईओसी 30 प्रतिशत कच्चा तेल (औसतन 1.5 करोड़ टन) हाजिर बाजार से खरीदती है। कंपनी ने 2017 में सिंगापुर में ट्रेडिंग कार्यालय बनाया था। अब कंपनी ने स्वयं सॉफ्टवेयर और ट्रेडिंग टीम बनाई है जिससे वह तत्काल अपनी जरूरत के हिसाब से कच्चा तेल खरीद सके। निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कच्चे तेल की खरीद और खुद द्वारा उत्पादित ईंधन की बिक्री के लिए स्थानीय ट्रेडिंग डेस्क बनाया है। इस तरह का डेस्क बनाने वाली आईओसी सार्वजनिक क्षेत्र की पहली कंपनी है।

This post has already been read 9713 times!

Sharing this

Related posts