देश के आर्थिक अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई से मोदी के प्रति विश्‍वास बढ़ा : दीपक प्रकाश

रांची। भाजपा प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार के देश के आर्थिक अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से आम जनों में विश्वास का भाव जगा है कि कोई कितना भी शक्तिशाली और प्रभावशाली क्यों न हो, सरकार की नियत और नीति साफ हो तो देश के प्रति किए गए अपराध से बचना मुश्किल है। प्रकाश शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश का पैसा लेकर विदेश भागने वालों को यूपीए के दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान उच्च पदस्थ मंत्रियों की मिलीभगत से कर्ज दिया गया था। आज बैंकों का एनपीए बढ़ने का मुख्य कारण यूपीए सरकार की विफल वित्तीय प्रबंधन भी जिम्मेवार है। महामंत्री ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद उनपर सख्ती बरती जाने लगी। इससे कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं को परेशानी हो रही है। प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार ने बैंकों का चूना लगाकर विदेश भागने वाले विजय माल्या की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। बैंकों का जितना पैसा लेकर वे भागे थे, उससे अधिक की वसूली हो चुकी है। नीरव मोदी के संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई भी सरकार कर रही है। एक बेनामी संपत्ति को धवस्त कर दिया गया था। मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि बैंकों का कर्जा लेकर भागने वालों को किसी भी कीमत पर बख्‍शा नहीं जाएगा। विश्‍व में कहीं भी मौजूद उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा। इतना ही नहीं, ऐसे भगोड़ों को भारत वापस लाने की कोशिश भी हो रही है।

This post has already been read 7090 times!

Sharing this

Related posts