एआईएडीएमके के तीन विधायकों को अयोग्य करार देने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

नई दिल्ली। तमिलनाडु के विपक्षी दल डीएमके ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राज्य विधानसभा के स्पीकर द्वारा एआईएडीएमके के तीन विधायकों को अयोग्य करार देने का नोटिस जारी करने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 6 मई को सुनवाई करेगा। डीएमके ने अपनी याचिका में कहा है कि जब विधानसभा के स्पीकर पी. धनपाल को हटाने के लिए वे नोटिस दे चुके हैं तो वे दिनाकरन का समर्थन करने के कारण एआईएडीएमके के तीन विधायकों को अयोग्यता का नोटिस कैसे जारी कर सकते हैं। स्पीकर ने पिछले 30 अप्रैल को ये नोटिस जारी किया था। दरअसल एआईएडीएमके के विधानसभा में सचेतक ने स्पीकर से मिलकर इन विधायकों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उसके बाद स्पीकर ने तीनों को नोटिस जारी किया था।

This post has already been read 8765 times!

Sharing this

Related posts