नई दिल्ली। आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि आतंकी वित्तपोषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये उसने जम्मू कश्मीर में अघोषित नकदी, जेवरात सहित करोड़ों रूपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेजों का पता लगाया है। विभाग ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को कश्मीर घाटी में पांच स्थानों और जम्मू में कुछ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें कहा गया है कि यह कार्रवाई राज्य में विध्वंसकारी तत्वों द्वारा काले धन के इस्तेमाल के खिलाफ विभाग के लगातार अभियान का हिस्सा है। यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने का इरादा रखने वालों को भी एक संदेश देती है। आयकर विभाग ने कहा कि एक अभियान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से कारोबार करने वाले एक प्रमुख व्यापारी के खिलाफ भी चलाया गया।
This post has already been read 4481 times!