जेसीआई (JCI) रांची उड़ान (Udan) ने मोदी हाइट्स के नीचे अस्थाई प्याऊ की व्यवस्था करवाई इस कार्यक्रम की पीसी एचजीएफ संतोष तुलसियान रही जिन्होंने अपनी देखरेख में यह व्यवस्था करवाई और उसकी सारी जिम्मेदारी भी संभालेगी
जेएसी रांची उड़ान की अध्यक्ष निधि सर्राफ ने कहा की बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए अस्थाई प्याऊ जगह-जगह लगाया जा रहा है आने जाने वाले राहगीर भी इस तरह की सुविधा दिए जाने पर काफी प्रसन्न हुए इतनी भीषण गर्मी में घड़े का शीतल जल पीकर काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा अन और जल से बड़ा कोई दान नहीं है आप इसी तरह यह सेवा देते जाइए
मोटर साईकिल ‘जाँबाज ‘ दस्ते के हैरतअंगेज करतबों से रोमंचीत हुए राँची शहरवासी
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष निधि सर्राफ जैसी भावना काबरा और जिन का योगदान रहा जेसी बरखा गरोदिया सचिव प्रिया पोद्दार आईपीपी राखी गंगवाल जेसी आंसू सर्राफ जैसी नीतू छपरिया एवं जैसी निधि बियानी शामिल रहे यह जानकारी जैसे पूजा सरावगी द्वारा दी गई
This post has already been read 14066 times!