जैन धर्मावलम्बियों के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर के 2621 वे जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य पर जे सी आई रांची के सदस्यों ने जैनियों के जुलुस का जोरदार स्वागत किया। संस्था ने जुलुस का स्वागत रतन लाल काम्प्लेक्स में शिविर लगा कर किया। जुलुस का स्वागत ठंडी – ठंडी कुल्फी,लस्सी और जल से किया। जुलुस के पहुंचते ही सदस्यों ने भगवान महावीर के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। जैन समाज के पदाधिकारियों ने संस्था द्वारा लगायी गयी शिविर को सराहा साथ ही अध्यक्ष सौरभ साह को धन्यवाद् कहा। कार्यक्रम का संचालन रौनक टेकरीवाल , देवेश जैन ने किया।

मौके पर प्रतीक जैन , अनंत जैन,अभिनव मंत्री ,प्रभाष जैन ,राजेश पंड्या,रवि आनंद,अरविंद राजगढ़िया,अभिषेक जैन ,आदि मौजूद थे।
This post has already been read 11476 times!