हार्दिक पटेल ने रामगढ़ के ग्रामीणों क्षेत्रों में किया रोड शो, मांगा वोट

रामगढ़ । हजारीबाग लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार गोपाल साहू का चुनाव प्रचार करने रविवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल रामगढ़ पहुंचे और ग्रामीण इलाके में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने गोला, चितरपुर और दुलमी प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया। 
हार्दिक पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारों ने आम जनों का जीना दूभर कर दिया है। पूरे देश में विपक्षी गठबंधन की लहर है और हमारों उम्मीदवारों की जीत तय है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। रोजगार के लिए युवा शक्ति पलायन कर रही है। जब वोट देने बूथ पर 6 मई को जाएं तो इस मुद्दे पर भी जरूर विचार करें। पटेल ने रामगढ़ के एक होटल में संवाददाताओं को भी संबोधित किया। कहा, झारखंड में 14 में से 9 सीटें महागठबंधन की झोली में आने वाली हैं। झारखंड में रघुवर दास की सरकार ने जल, जमीन और जंगल को 5 सालों में पूंजीपतियों के हाथों बेच डाला है। यहां के नौजवान नौकरी के लिए पलायन कर रहे हैं। यहां के मूल निवासियों को कोई सम्मान नहीं मिल रहा। कुपोषण के कारण कई बच्चों की मौत हो गई और अनाज के अभाव में यहां के मूल निवासियों की जान जा रही है। इसके अलावा उन्होंने सेना के नाम पर वोट मांग रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया। कहा, देश के जवान सीमा पर लड़ते हैं और उसका पूरा श्रेय मोदी अपने नाम पर ले रहे हैं। राफेल में इतनी बड़ी चोरी हुई जिसका जवाब देने के लिए देश की जनता अभी तैयार है। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू, अंबा प्रसाद, ममता देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान सहित कई नेता मौजूद थे। 

This post has already been read 6923 times!

Sharing this

Related posts